(Pi Bureau)
अगर 53 साला चांदनी फेम माँ फैशनइस्टा है , तो उनकी दो खुबसूरत बेटियां भी कुछ कम नहीं है. जी हाँ, बात हो रही है जहान्वी कपूर और ख़ुशी कपूर की जो श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां है . अपनी सुपरस्टार माँ श्रीदेवी के नक़्शे कदम पर चलते हुये, दोनों “दिवा“ बेटियां फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपने झंडे तेजी से गाड़ रही है. दोनों ही बेटियां नई उम्र के लडको लडकियों में अपने हुस्न, ड्रेस और अदा के दम पर सनसनी फैला रही है . पहले से ही स्टार पुत्री का खिताब इनके जलवा जलाल को और बढ़ा रहा है , इसके ऊपर उनका यूनिक ड्रेसिंग और फैशन सेंस हर पोज को और ज्यादा बिंदास लुक देता है . इतवार को दोनों स्टार पुत्रियों ने एक समारोह में शिरकत की जहाँ पैर रखते ही उनकी पिक्स और जलवे की ही चर्चा होती रही .
छोटी बेटी ख़ुशी कपूर जहाँ समारोह में “ चेक्केर्ड फ्लेरेड पेंट और उसके ऊपर सफ़ेद सेक्सी फ्रंट-टाइंग ब्लाउज को पहन के आई तो लोगबाग उसके रेट्रो लुक को देकर दंग रह गए . ख़ुशी का रेट्रो लुक बॉबी तरीका डिंपल कपाडिया से प्रभावित लग रहा था और इस लुक में वह बेहद ग्लैमरस और बिंदास नज़र आ रही थी .
वहीँ जहान्वी ने शटरबग्स -फोटोग्राफर के लिए सफ़ेद क्लॉक ड्रेस जिसपर उन्होंने ट्रेंडी कोरसेट बेल्ट पहन रखी थी . इसके साथ जहान्वी ने स्ट्रैपी फूट वियर उनके अंदाज़ में चार चाँद लगा रहा था.
दोनों “ दिवा “ बेटियां अपनी बॉलीवुड एंट्री से पहले ही स्टाइल आइकॉन बन गयी है . यह उभरती हुयी स्टाइल क्वीन मुंबई में होने वाले फ़िल्मी समारोह और गेट टू गैदर में अपने फैशन के अंदाज़ के कारण सुर्खियों में रहने लगी है . लोग इनके ड्रेस और फैशन के अंदाज़ के न सिर्फ कायल है बल्कि उनसे द्वेष भी रखने लगे है . बताते चले जहान्वी जल्दी ही धर्मा प्रोडक्शन के तले जल्दी ही अपनी बॉलीवुड इंट्री करने जा रही है