राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई समिति , रणनीत भी बनी !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्न दलों से बातचीत कर सर्वसम्मति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू और अरुण जेटली की तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से र्चचा के लिए एक समिति का गठन किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह समिति विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करके राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून है और आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी।

About Politics Insight