लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने आजकल बगावती तेवर अख्तियार किया हुआ है। वो परिवार और पार्टी के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं और परेशानी पैदा कर रहे हैं। उनके इस तेवर पर आज मां राबड़ी देवी ने एक चैनल को दिेए इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने बेटे को जानती हूं, वो सीधा-सादा है और विपक्ष के लोग उसे भड़का रहे हैं। मैं उससे अपील करती हूं कि-बेटा अब बहुत हुआ, अब घर लौट आओ।
राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे दोनों बेटे समझदार हैं, दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं। दोनों एक हैं। मुझे लालू जी की कमी खल रही है, उनकी तबीयत की चिंता होती है। उनके बगैर घर सूना-सूना लगता है। लालू जी को विरोधियों ने साजिश रचकर जेल भेजा है, जनता सब देख रही है। इस चुनाव में जनता जवाब देगी।
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता लालू जी के साथ है। जनता को भी लालू जी की कमी खल रही है। मेरे ऊपर घर और पार्टी दोनों की बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे परिवार को तोड़ने वाले लोग कभी सफल नहीं हो पाएंगे, मेरे बेटे एक हैं और एक ही रहेंगे।
प्रशांत किशोर झूठे हैं, पांच बार मेरे सामने लालू जी से मिलने आए थे
राबड़ी देवी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मेरे सामने प्रशांत किशोर लालू जी से एक बार नहीं, पांच बार मिलने आए थे। प्रशांत किशोर ने लालू जी से मेरे सामने कहा था कि आप और नीतीश कुमार फिर से एक हो जाईए। इसपर मैंने ही कहा था कि आप मेरे घर से चले जाईए। नीतीश कुमार पर हमें विश्वास नहीं है।