(Pi Bureau)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी एक बार फिर सोशल मीडिया में मजाक का शिकार बने है . आज कांग्रेस वीपी राहुल गाँधी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि वह कुछ दिनों के लिए अपने नानी और परिवार से मिलने इटली जा रहे हैं. उनके साथ कुछ समय बिताने को लेकर वह उत्सुक हैं. इसके बाद से उन्हें ट्वीट करके निशाना बनाया जा रहा है.
ज्यादातर ट्वीट में उनका मजाक उड़ाते हुये लिखा है , “ यहाँ गर्मी बहुत है , ठन्डे मुल्क जाना चाइए“
ट्रोल कर रहे लोगो ने कहा कि अब कांग्रेसी प्रवक्ताओं को पीएम के अधिकारिक यात्राओं का मजाक उड़ना बंद करना चाहिये.
कांग्रेस वीपी की टाइमिंग एक बार फिर गड़बड़ रही है . एक तरफ जहाँ देश में किसानो की हत्या को लेकर आन्दोलन उफान पर है , छात्र आन्दोलन तेजी से बढ़ रहा है , ऐसे समय राहुल का देश छोड़ना स्वम उनकी पार्टी के लिए ठीक नहीं है . अगर उनको 19 के चुनाव में भाजपा के समक्ष चुनौती पेश करनी है तो ऐसे गैर जरुरी विजिट बंद करनी चाहिये .