अमृत योजना में आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम यूपी में भी लागू होगा !!!

(Pi Bureau)

 

प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत ‘ईज आॅफ डूईंग बिजनेस’ में आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (ओ0बी0पी0ए0एस0) को लागू करने के लिए विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी ओ0बी0पी0ए0एस0 के तहत बनाये जाने वाले कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन श्री मुकुल सिंघल ने ओ0बी0पी0ए0एस0 व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (ओ0बी0पी0ए0एस0) को भारत सरकार की अपेक्षानुसार चयनित 61 नगरों में से सर्वप्रथम मेट्रो श्रेणी के नगर लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद तथा आगरा में लागू किया जाना है। ओ0बी0पी0ए0एस0 व्यवस्था को लागू करने में अत्यधिक आधुनिक प्रोद्योगिकी का प्रयोग किया जायेगा। सबसे पहले इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में लागू किया जायेगा। दोनों प्राधिकरणों में ओ0बी0पी0ए0एस0 पूर्ण रूप से लागू करने के बाद इसे प्रदेश के सभी प्राधिकरणों में लागू किया जायेगा।

गठित कमेटी ओ0बी0पी0ए0एस0 के लिए आवश्यक साफ्टवेयर से सम्बन्धित निविदा की समस्त कार्यवाही जैसे बिड डाक्यूमेन्ट, कन्सल्टेन्ट रिव्यू कमेटी का गठन, निविदा स्वीकृति, अनुबन्ध आदि के कार्य सम्पादित करेगी। कमेटी के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार अन्य तकनीकी विशेषज्ञों को भी इसमें नामित कर सकेंगें। कमेटी में अध्यक्ष श्री महेन्द्र बहादुर, अथवा उनके प्रतिस्थानी विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, श्री अजय कुमार मिश्र, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, श्री निकंुज जौहरी, सहयुक्त नियोजक, लखनऊ/फैजाबाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उ0प्र0 सदस्य, प्रमुख सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा नामित आई0टी0 विशेषज्ञ अधिकारी सदस्य, श्री अनिल तिवारी, सहायक निदेशक सिस्टम, आवास बन्धु, लखनऊ सदस्य, श्री इश्तियाक अहमद, मुख्य नगर नियोजक, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सदस्य, श्री जे0एन0 रेड्डी, मुख्य नगर नियोजक, लखनऊ विकास प्राधिकरण सदस्य, श्री एन0आर0 वर्मा, सलाहकार नियोजन, आवास बन्धु लखनऊ सदस्य, श्रीमती वन्दना सहगल, प्रधानाचार्य, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय, लखनऊ सदस्य होंगे।

About Politics Insight