अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर में साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं योग-अध्यात्म-शैक्षिक कार्यशाला – 15 से 21 जून, 2017 श्रीगोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर !!!

(Pi Bureau)

 

गोरखपुर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत श्रीगोरखनाथ मन्दिर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् एवं महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं योग-आध्यात्म-शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन 15 जून को पूर्वाह्न 10.00 बजे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज करेंगे। 15जून से 21 जून तक सम्पन्न होने वाली इस साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला में कुल 206 योग प्रशिक्षु एवं 270 शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित होंगे।

उक्त जानकारी महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान के प्रभारी डाॅ0 चन्द्रजीत यादव ने देते हुए बताया कि योग शिविर की तैयारी पूरी हो चुकी है। योग शिविरार्थियों के आवास एवं योग प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। इस योग शिविर में नाथ पंथ द्वारा प्रतिपादित षट्कर्म, आसन, प्राणायाम, मुद्रा एवं बंध एवं ध्यान का अभ्यास कराया जायेगा।  इन अभ्यासो से मानसिक रोग, गैस्ट्रिक एवं ऐसीडिटी, हृदय रोग, तथा उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, घुटने के रोग, सर्वाइकल स्पेन्डलाइटिस, मधुमेह, कमरदर्द एवं साइटिका के लाभ बताये जायेंगे। सुबह 4.30 बजे से रात्रि 10.30 तक की योगमय दिनचर्या जारी की जा चुकी है। योग अभ्यास के लिए कटक उड़ीसा से महन्त शिवनाथ जी आ चुके है। अजमेर से योगी मातादीन, लखनऊ से डाॅ0 दीनानाथ राय योग प्रशिक्षक के रूप में सम्मिलित होंगे। सैद्धान्तिक सत्रों में क्रमशः प्रो0 द्वारिकानाथ, प्रो0 डी0एन0यादव, डाॅ0 दीनानाथ राय, महन्त शिवनाथ जी, डाॅ0 राजशेखर यादव, डाॅ0 जयन्त, डाॅ. वाई.पी.कोहली के व्याख्यान होंगे। सभी योग व्याख्यान सत्रों की अध्यक्षता महन्त शिवनाथ जी करेंगे।

शैक्षिक सत्र प्रतिदिन अपराह्न 3.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो0 यू0पी0सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाले इन सत्रों में क्रमशः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो0 संतोष कुमार शुक्ला, भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्रो0 एस0के0वर्मा, प्रो0 सदानन्द प्रसाद गुप्त, प्रो0 एन0पी0भोक्ता, डाॅ0 राजशरण शाही एवं डाॅ0 प्रदीप राव के व्याख्यान पर परिचर्चा होगी।

उद्घाटन समारोह में अनेक शिक्षाविद्, योगाचार्य सम्मिलित हो रहे है। मंच पर पूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी के साथ महन्त शिवनाथ, प्रो0 उदय प्रताप सिंह, प्रो0 रामअचल सिंह, श्री धर्मेन्द्रनाथ वर्मा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कृष्ण सिंह, मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 श्रीनिवास सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो0 योगेन्द्र सिंह, शिक्षा शास्त्री प्रो0 एन0पी0भोक्ता एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो0 सदानन्द प्रसाद गुप्त एवं डाॅ0 संतोष शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन समारोह में प्रवेश हेतु आमंत्रण पत्र ही प्रवेशिका होगी। प्रातः 9.00 बजे से विश्व हिन्दु महासंघ के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रतिष्ठित भोजपुरी गायक श्री राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा भजन एवं राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे।

About Politics Insight