(Pi Bureau)
कैम्पियरगंज-गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन पर बैठकर दलितों के साथ कैम्पियरगंज क्षेत्र के हरनामपुर में सहभोज किया। योगी ने गोरखपुर में बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर इस सह भोज का आयोजन किया गया था , सहभोज में हरनामपुर के दलितों के साथ अन्य लोग भी शामिल रहें। मुख्यमंत्री के भोजन में लौकी व आलू परवल की सब्जी, चावल-दाल, रोटी की व्यवस्था की गयी थी तथा कुल्हड़ में पानी पीने की व्यवस्था की गयी थी। सहभोज में शामिल गांव के दलित लक्ष्मण, बसंत, ऋतुराज, अखिलेश, ईरदेव आदि ने कहा कि समाज में समरसता कायम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कार्य किया है। समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण कदम है।
कैम्पियरगंज के ग्राम हरनामपुर में डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दलितों के साथ भोजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में हैं विधायक फतेह बहादुर व अन्य लोग शामिल रहे ।
वहीँ दूसरी तरफ सियासी हलको में इसको योगी के चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है । बताते चले योगी सरकार को के तीन महीने पूरे होने को है । फिलहाल योगी उत्तर प्रदेश के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है । वह गोरखपुर से भाजपा के सांसद है । योगी को 6 महीने के अंदर -2 यूपी केर किसी भी सदन का सदस्य होना अनिवार्य है । ऐसे में योगी का कल योगी का डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण करना और सहभोज करना , उनके चुनाव का एक हिस्सा माना जा रहा है