लविवि छात्र आन्दोलन : छात्र आन्दोलन की आग डिग्री कालेज तक फैली / केकेसी में छात्रो ने फूँका योगी का पुतला !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ: लखनऊ विश्विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट रोक कर काले झंडे दिखाने वाले 12 छात्र सहित 2 छात्राओं की गिरफ्तारी के चलते हो रहे आन्दोलन की आग अब धीरे धीरे लविवि संबध डिग्री कालेज सहित पूरे प्रदेश में फैलती जा रही है । लविवि आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश में कई जगह धरना प्रदर्शन की खबरे मिल रही है । लविवि में वितीय घोटाले और स्कालरशिप आदि मामले को लेकर शुरू हुआ स्वतः स्फूर्त आन्दोलन अब पूरे प्रदेश के छात्र आन्दोलन में तब्दील हो रहा है । छात्रो की गिरफ़्तारी के बाद तमाम छात्र संगठन ने मिलकर अब अपना आन्दोलन “ दमन विरोधी मोर्चा “ के बैनर टेल शुरू कर दिया है जिसके तहत कल लखनऊ में शाम को एक ज़ोरदार मशाल जुलूस निकाल कर हज़रतगंज पर सभा की गयी ।

 

बताते चले , इस आन्दोलन को कांग्रेस , सपा वाम दल सहित बसपा का भी समर्थन हांसिल हो रहा है ।

लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन के क्रम में आज केकेसी महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने जॉइंट एक्शन समिति सहित दमन विरोधी मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूँका. पुतला फूंकने वालों की मांग है कि छात्रों पर लगे मुक़दमे वापिस लिए जाएँ, उनका निलंबन तुरंत वापिस लिया जाए और वीसी एसपी सिंह को तुरंत बर्ख़ास्त किया जाए और उनके ख़िलाफ़ भरष्टाचार के मामलो की जांच एक स्वतंत्र कमेटी से करायी जाये.

 

इस मौक़े पर केकेसी सहित डीएवी कालीचरण विद्यांत कालेज के छात्र नेता मौजूद थे. इस पुतला दहन कार्यक्रम के बाद उपस्थित छात्र नेताओं ने आगे की रणनीत के लिए छात्रसंघ भवन में एक मीटिंग भी की .

गौरतलब है कि गत 7 तारीख़ को लखनऊ विश्विद्यालय के गेट नंबर एक पर छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए. मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में भाग लेने विश्विद्यालय आये थे. गिरफ़्तार किये गए 14 छात्रों में से 3 को रिहा किया जा चुका है जबकि बाक़ी 11 छात्र अभी जेल में हैं. इन 11 में 2 छात्राएं भी हैं. इन सभी पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज किये हैं.छात्रों की मांग है कि सभी धाराएं हटाई जाएँ और इन सभी की तुरंत रिहायी हो.

 

इससे पूर्व , उधर इस मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया जब इस मामले में देवरिया ज़िले में पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति एवं पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी से मुलाक़ात की और महामहिम राज्यपाल को संबोधित करता हुआ एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के ज़रिये छात्रों की तुरंत रिहायी की मांग की गयी जबकि लखनऊ विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा किये गए निलंबन को वापस लिए जाने की मांग भी की. इस मौक़े पर आनंद श्रीवास्तव, अरविन्द गिरी और डॉ चतुरानन्द ओझा मौजूद थे । पूर्वांचल छात्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक चतुरानन ओझा ने पीआई से फ़ोन पर बातचीत में कहा की जल्द ही इस सम्बन्ध में छात्रों का एक प्रदेश व्यापी कन्वेंशन गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा जिसका मुख्या एजेंडा परिसरों का भगवाकरण , निजीकरण और साम्प्रदायिकता और दलित छात्रो के वजीफे में होने वाली अनिमित्ता पर ही फोकस रहेगा ।

लखनऊ विश्वविद्यालय निलंबित स्टूडेंट्स के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन .एस.यु.आई) का एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल /कुलाधिपति श्री राम नाइक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू , सदस्य विधान परिषद श्री दीपक सिंह , प्रवक्ता युपी कांग्रेस आशिफ रिजवी, राष्ट्रीय महासचिव एन.एस.यु.आई अमित सिंह,प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष हिमाशु शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी,प्रदेश सचिव गुरुदीप प्रकाश ,पूर्व केकेसी छात्र संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित कश्यप एव छात्र नेता राहुल प्रियदर्शी ,योगेश डाबर उपस्थित रहे । प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के जरिये लखनऊ विश्वविद्यालय ,आगरा विश्वविद्यालय , की समस्यों मा . राज्यपाल/ कुलाधिपति को अवगत कराया

बरहाल लविवि का छात्र आन्दोलन की आग अब फिर धीरे धीरे तेजी पकड़ रही है . छात्र नेता अभी रिहा नहीं हुये है .उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवाहर किया जा रहा है . लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध कर रहे छात्र पर अपराधिक मुक़दमे लाद कर जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है . दमन विरोधी मोर्चा के प्रवीण पाण्डेय और अनुपम यादव ने बताया शीघ्र ही वह इस बाबत एक बड़ा कनवेंशन आयोजित करेंगे जिसमे जेएनयू के छात्र संघ के पधाधिकारी भी शामिल हो सकते है.

About Politics Insight