CM केजरीवाल के बेटे पुलकित का भी निकला 12वीं का रिजल्ट, पाए इतने प्रतिशत अंक

सीबीएसई ने 2019 के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 499 अंक हासिल कर गाजियाबाद की हंसिका और मुजफ्फरनगर की करिश्मा ने देशभर में टाप किया।

इसी बीच खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें उसने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिसका समापन गुरुवार 4 अप्रैल को 18.1 लाख छात्र और 12.9 लाख छात्राएं उम्मीदवारों के साथ हुआ। इस बार 83.4 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 

विभिन्न रीजन में पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम 98.2%
दिल्ली 91.87%
चेन्नई 92.93%
विदेशी स्कूल- 95.43%

इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% है और लड़कों का पास प्रतिशत 79.4% है। केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 रहा वहीं सरकारी स्कूलों का प्रतिशत 87% रहा है। रिजल्ट घोषित करते समय बताया गया कि हर साल 15 फरवरी से ही परीक्षा शुरू होगी। 

About Politics Insight