प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल ने थप्पड़कांड के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार…

(Pi Bureau)

थप्पड़कांड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। केजरीवाल ने किया सीएम बनने के बाद उन पर पांचवीं बार हमला किया गया।  केजरीवाल ने कहा कि यह हमला दिल्ली की जनता पर किया है गया है। यह आम आदमी का अपमान है। उन्होंने कहा कि अब तक मेरे ऊपर नौ बार हमला हो चुका है जबकि 33  केस दर्ज किया चुका है।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि शनिवार को हुए हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर चुन-चुन कर हमले किये जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं रात दिन दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहा हूं। मेरे खून का एक -एक कतरा देश के लिए समर्पित है। मुझे बेहद खुशी है पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ देश की जनता अब सामने आ रही है।

About Politics Insight