लोकसभा चुनाव: AAP उम्मीदवार जाखड़ के बेटे ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- ‘मेरे पापा ने टिकट के लिए केजरीवाल को दिए 6 करोड़ रुपए

(Pi Bureau)

दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं और इससे ठीक पहले आमआदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ का बेटा सामने आया है और उसने आप पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसके पिता को 6 करोड़ रुपये के बदले टिकट दिया गया है।

जाखड़ के बेटे उदय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “मेरे पिता ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट हासिल करने के लिए 6 करोड़ रुपये अरविंद केजरीवाल को दिए है। कुछ समय पहले जब मैंने उन्हें (बलबीर) कहा था कि मुझे पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत है, तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने सोचा कि वो पैसा इलेक्शन में लगा पाएंगे।” उदय ने यह भी कहा कि वह किसी राजनैतिक पार्टी की तरफ से यह दावा नहीं कर रहे हैं।

उदय जाखड़ ने कहा कि आज मैं जो खुलासा करने जा रहा हूं उसके बाद मुझे नहीं पता कि मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं, मेरे साथ क्या होगा लेकिन एक जिम्मेदार बेटा और नागरिक होने के नाते मैं इस तथ्य को आप सबके सामने लाना चाहता हूं।

पैसे सीधे केजरीवाल को दिए गए

उदय ने बताया, मैं केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से ये पूछना चाहता हूं कि क्या वो एक सबूत भी दिखा सकते हैं कि कभी भी मेरे पिता आम आदमी पार्टी या अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे। उदय ने कहा कि वह कभी भी आप या अन्ना आंदोलन से जुड़े नहीं रहे।

उदय ने बताया कि उसके पिता ने सिर्फ तीन महीने पहले ही राजनीति में प्रवेश किया है। उन्होंने जनवरी में ही उसे बताया था कि आम आदमी पार्टी 6 करोड़ रुपयों के बदले उन्हें टिकट ऑफर कर रही है। ये पैसे उन्हें केजरीवाल और गोपाल राय को सीधे तौर पर देने थे। ये पैसे केजरीवाल को देने के बाद मेरे पिता को पश्चिमी दिल्ली से टिकट मिला।

सज्जन कुमार ने की थी मोटी रकम की पेशकश
उदय ने बताया कि उसके पिता ने महीनों पहले बताया था कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 6 करोड़ रुपये दिए हैं। उदय ने यह भी दावा किया कि उसके पिता ने पूर्व कांग्रेस नेता और 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को जमानत दिलवाने की भी कोशिश की थी। सज्जन कुमार इसके लिए मोटी रकम चुकाने को भी तैयार थे। मीडिया के सामने उदय ने कहा, “उन्होंने मेरे से ये भी बात कही थी कि वो सज्जन कुमार और यशपाल के लिए कोर्ट में जाने को तैयार हैं।”

About Politics Insight