यूपी:सैलरी मांगने पर युवती को बीच सड़क पर बाल खींचकर बेरहमी से पीटा, देखे ये वीडियो

(Pi Bureau)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला के सैलरी मांगने पर भीड़ ने बुरी तरह पिटाई की. इस वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ लोग लाठी-डंडों से महिला को पीटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हैवानियत का एक नया मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भीड़ की क्रूरता देखकर इंसानियत शर्मसार हो जाएगी. वायरल वीडियो में भीड़ एक महिला को बुरी तरह से पीटती नजर आ रही है. भीड़ लाठी-डंडों से महिला को पीट रही है, तो वहीं भीड़ में शामिल कुछ लोग महिला के बाल नोंचकर उसकी पिटाई कर रहे हैं.

महिला के साथ बदसलूकी का यह मामला नोएडा के नॉलेज पार्क का है. ग्रेटर नोएडा का यह इलाका कॉमर्शियल हब के तौर पर जाना जाता है.

पीड़िता एक हेयर सैलून में काम करती थी. महिला इस उम्मीद के साथ काम कर रही थी कि उसे महीने के अंत में सैलारी मिल जाएगी. सैलून का मालिक सैलरी देने में आनाकानी कर रहा था. जब महिला सैलरी मांगने सैलून मालिक के पास गई तो वहां काम कर रहे कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की.

हैवानियत का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं रुका. कुछ लोग इकट्ठा होकर महिला को बुरी तरह पीटने लगे. मार-पीट की यह घटना किसी सुनसान इलाके में नहीं घटी. यह सब बीच सड़क पर दिन में हो रहा था. इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने महिला का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से महिला को बीच सड़क से पीटा जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में भीड़ पहले महिला को धक्का देती है, फिर उसे बाल पकड़कर घसीटती है. भीड़ इसके बाद बुरी तरह से पीटना शुरू कर देती है.इस मार-पीट में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला ने नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीड़ की हैवानियत पर ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हो चुका है. घटना की जांच की जा रही है. 

About Politics Insight