किसानों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : ज्योतिरादित्य सिंधिया !!!

(Pi Bureau)

 

भोपाल : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में आन्दोलनरत छह किसानों की पुलिस फायरिंग में हुई मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को मंदसौर में छह जून को किसानों पर फायरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए ताकि पीड़ितों पक्ष को न्याय मिल सके। सिंधिया किसानों की मांगों के समर्थन में 72 घंटे का सत्याग्रह करने के बाद कहा कि आन्दोलन से जुड़े लोगों को जेलों से रिहा किया जाये । कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने सत्याग्रह के दौरान किसानों के साथ मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है और उसी के आधार पर वह इस मुद्दे पर आगे भी अभियान जारी रखेगी। किसानों का कर्ज माफ करने की पुरजोर मांग करते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि किसानों की ऋण माफी कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यदि ऋण माफी कोई मुद्दा नहीं है तो राज्य में पिछले दस दिनों में 13 तथा पिछले एक वर्ष में 1932 किसानों ने आत्महत्या क्यों की। आत्महत्या करने वाले 13 में किसानों में से चार मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के ही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के किसानों की ऋण माफी हो सकती है तो मध्यप्रदेश के किसानों को यह राहत क्यों नहीं दी जा रही है। केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार पर किसान-विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट घरानों का ढाई लाख करोड़ रपए का कर्ज माफ कर सकती हैं लेकिन किसानों को फायदा देने में उसने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 प्रतिशत की कमी से अर्जित राशि को सरकार किसानो का कर्क माफ़ करने में क्यों नहीं लगाती

About Politics Insight