(Pi Bureau)
दिल्ली में चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसके बाद सभी पार्टियां 23 मई को आने वाले परिणाम के लिए अपने-अपने दावे कर रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जो चुनाव खत्म होने के बाद से ही ये कह रही है कि आखिरी समय में मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पाले में चले गए। इस बयान से दिल्ली की सियासत गरमा गई है।
पहले तो ये बात दिल्ली सरकार के एक मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कही और उनके बाद ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कह दी है। केजरीवाल के इसी बयान पर जब दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर केजरीवाल की आलोचना की है।
शीला दीक्षित ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। हर किसी को अधिकार है कि वह जिस भी पार्टी को वोट देना चाहे दे सकता है। दिल्ली के लोग न तो इनका गर्वनेंस मॉडल समझ पाए हैं न ही लोग इसे पसंद करते हैं।’