कौन सा नया कीर्तिमान बनायेगा कानपूर का डीएवी कालेज ???

(Pi Bureau)

 

कानपुर : देश को प्रधानमंत्री देने वाला कानपूर का डीएवी कालेज क्या आने वाले समय में देश का एकमात्र ऐसा कालेज होगा जिसने देश हो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे शीर्ष पद पर बैठने वाले विद्यार्थियों पुष्पित-पल्लवित किया है , जी हाँ यह हो सकता है अगर एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव जीतते है । बताते चले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी और एनडीए उम्मीदवार इसी दयानंद एंग्लो वैदिक कालेज (डीएवी) के पूर्व छात्र रहे है । देश को प्रधानमंत्री देने वाले कॉलेज के एक और पूर्व छात्र देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने की राह पर हैं। अगर ऐसा होता है तो यह कालेज और उसके छात्रो के लिए यह बड़ा सम्मान की बात होगी।

उन्होंने वर्ष 1967 में इसी कालेज से बीकॉम उत्तीर्ण किया था। इससे पूर्व वर्ष 1946 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने डीएवी कॉलेज से एमए की परीक्षा पास की थी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एलएन वर्मा का कहना है कॉलेज में सोमवार से जश्न का माहौल है। हर प्रोफेसर बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद की चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीती 10 जून को वह एक कार्यक्रम में उनके साथ थे। तब उनसे शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा हुई थी।

 

1966 में बी.कॉम में लिया था दाखिला

डीएवी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा रामनाथ कोविन्द ने कॉलेज में 1966 में बी.कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। इसके बाद 1967 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। फिर 1970 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने 1946 में लिया था दाखिला

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने वर्ष 1946 में डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया था। वर्ष 1948 में उन्होंने एमए की पढ़ाई पूरी की।

 

इसके अलावा यहाँ पढने वाली अन्य विभूतियों के नामो में शामिल है गीतकार गोपाल दास नीरज ,  पद्मश्री कन्हैया लाल नंदन , पूर्व वाइस एयर मार्शल आरसी बाजपेयी , पूर्व एडमिरल विष्णु भागवत

About Politics Insight