बख्शी का तालाब इलाके से एटीएस ने तीन युवकों को उठाया !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : बख्शी का तालाब इलाके से एटीएस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया। ये युवक फेसबुक तथा सोशल मीडिया के जरिये संदिग्ध आतंकियों के सम्पर्क में थे। संदिग्ध आतंकी इन्हें गुमराह कर रहे थे। इन युवकों को एटीएस अफसरों ने संदिग्ध आतंकियों के सम्पर्क में न रहने की नसीहत देकर छोड़ दिया।यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि पूछताछ के लिए लाये गये युवकों के बारे में जानकारी मिली थी कि ये कुछ संदिग्ध आतंकियों के सम्पर्क में हैं और इन्हें गुमराह कर आतंक की ओर धकेला जा रहा है। युवकों को समझाने-बुझाने के बाद उनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों ने इन युवकों को सोशल मीडिया के जरिये आतंकी साहित्य व अन्य सामग्री पोस्ट की थी। इससे प्रभावित होकर युवक गलत रास्ते पर जा रहे थे। संयोग से एटीएस को इसकी भनक लग गयी। एटीएस ने युवकों को संदिग्ध आतंकियों से दूर रहने की नसीहत दी है।

बताते चले आजकल एटीएस बड़े पैमाने पर ऐसे लडको डीरेडीकलाएज्ड कर रहा है जो नासमझी में आतंकियों के संपर्क में आ जाते है

About Politics Insight