राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‘‘लालू प्रसाद यादव” ने भरा नामांकन !!!

(Pi Bureau)

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए लालू प्रसाद यादव ने भी नामांकन भरा है । जी हाँ वैसे तो राजद और जदयू बिहार में साझा सरकार चला रहे है पर राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री फिलहाल भाजपा के रामनाथ के साथ खड़े होते दिख रहे है । नितीश का हाथ मिलने से कोविंद की जीत की राह असान हो गयी है । इसी के विरोध में बिहार से लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल करते हुये नितीश के एजेंडे को चुनौती दी है । लेकिन यह  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि बिहार के सारण जिले के निवासी हैं। इन्होंने बुधवार को नामांकन दाखिल किया और संयोगवश ये बिहार से ही आते हैं। लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सारण जिले के निवासी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए मतदाता के तौर पर पंजीकृत संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की प्रति और 15000 रपए जमानत राशि जमा की है। बुधवार को दो लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा था , अब तक  25 लोग राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

About Politics Insight