भक्ति बनाम मर्यादा में मुकाबला तय , मीरा के खिलाफ आज पर्चा भरेंगे राम !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शुक्रवार सुबह नामांकन पत्र भरेंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अनेक कैबिनेट मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को भी संसद भवन में मौजूद रहने का आग्रह किया है।शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे कोविंद संसद भवन पहुंचेंगे। 11.45 बजे का समय नामांकन पत्र भरने के लिए तय किया गया है। प्रधानमंत्री समेत 150 नेता संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग की कांफ्रेंस हॉल में जमा होंगे, जहां से जुलूस के रूप सें संसद भवन स्थित लोकसभा सचिव के कक्ष में जाकर नामांकन पत्र भरेंगे। इस मौके पर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है। अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों ने भी कोविंद को अपना समर्थन देने की पेशकश की है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राजग के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और उनसे कोविंद के नामांकन के मौके पर मौजूद रहने का आग्रह किया था।

About Politics Insight