ईडी ने अभिनव मित्तल की 55.43 करोड़ की संपत्तियां अटैच की !!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को नोएडा के 3700 करोड़ रपए के लाइक्स घोटाले की जांच के सिलसिले में 55.43  करोड़ रपए की परिसंपत्तियां कुर्क कीं। यह मामला नोएडा की एक कंपनी ऑनलाइन क्लिक के नाम से ठगी करने वाली ट्रेड डॉट विज से संबंधित है जिसने सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए पैसा देने का वादा कर लाखों लोगों को ठगा था।इसके साथ अब इस मामले में कुर्क की गई संपत्तियों का आंकड़ा 654 करोड़ रपए पर पहुंच गया है। इस बारे में अस्थायी आदेश एजेंसी के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह (लखनऊ क्षेत्र इकाई) ने बताया कि यस बैंक के खाते में पड़े 40 करोड़ रपए, आईसीआईसीआई बैंक के एस्क्रो खाते में पड़ी 5.09 करोड़ रपए की राशि, 3.61 करोड़ रपए की सावधि जमा, ग्रेटर नोएडा में छह करोड़ रपए की वाणिज्यिक संपत्ति को पीएमएलए के तहत कुर्क किया गया है।

इस मामले में एसटीए और नोएडा पुलिस तीन एडआईआर दर्ज करा चुकी है

About Politics Insight