हिंदी-अंग्रेजी में छपेंगे पासपोर्ट , बुजुर्गो /बच्चो की फीस घटी !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि  कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे बदलावों में सुषमा ने घोषणा की कि जिन आवेदकों की आयु आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है उन्हें पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह योजना शनिवार से लागू हो जाएगी ।

 

सुषमा स्वराज ने कहा कि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय राशन कार्ड जमा किए जा सकते हैं। राशन कार्ड जमा करने का विकल्प मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत मदद मिलेगी जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता। पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में सुषमा ने कहा, पासपोर्ट कम से कम दो भाषाओं में होने चाहिए। सभी अरब देशों में पासपोर्ट अरबी में होते हैं, जर्मनी में जर्मन भाषा में और रूस में रूसी भाषा में होते हैं। हम इन्हें हिंदी में क्यों नहीं बना सकते? उन्होंने कहा, अब, हमने नासिक प्रिंटिंग प्रेस को आदेश दिया है कि पासपोर्ट हिंदी में भी होने चाहिए। इसलिए आपको पासपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी में मिलेंगे। डाक विभाग ने इस मौके पर एक स्मृति डाकटिकट जारी किया। समारोह में संचार मंत्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्य मंत्रियों वी के सिंह तथा एमजे अकबर ने भी भाग लिया।

About Politics Insight