(Pi Bureau)
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए.हमला श्रीनगर के पंथा चौक में हुआ. लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया, ‘हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी जान गंवा दी और हमारे दो अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं. हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है.’
सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकी एक स्कूल में घुस गए. डीपीएस नाम की जिस स्कूल में आतंकी घुसे हैं उसे घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के हमले में उप निरीक्षक साहिब शुक्ला शहीद हो गए और कांस्टेबल-चालक निसार अहमद जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अफरातफरी में जम्मू-कश्मीर के एक कांस्टेबल की राइफल दुर्घटनावश चल गई. इससे उसका पांव जख्मी हो गया.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. हमने इलाके को घेर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनगर के बाहरी इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों के एक दल पर पंठा चौक इलाके में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन का एक उप-निरीक्षक शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया.’