(Pi Bureau)
झारखंड के रामगढ़ में प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में गुरुवार को एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। भीड़ ने सुबह 9 बजे के आसपास मनुआ फुलसराय निवासी अलीमुद्दीन अंसारी को इतना पीटा कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया ।
जानकारी के मुताबिक अलीम मारुती वैन का चालक था और चितरपुर से प्रतिबंधित मांस ले कर आ रहा था । लोगो के मुताबिक भीड़ को सूचना मिली थी कि एक मारुती वैन में प्रतिबंधित मांस लेकर दो युवक रामगढ की तरफ आ रहे है ।
वैन रुकते ही एक युवक भाग निकला जबकि भीड़ ने चालक को पकड़ लिया । जानकारी के मुताबिक वैन में प्रतिबंधित मांस के चार थैले मिले है
जानकारी के मुताबिक, मांस के आरोप में गाड़ी से उतारने के बाद शख्स की गाड़ी में भी आग लगा दी गई। काफी देर बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, एसपी, डीएसपी व एसडीओ घटना की निगरानी कर रहे हैँ।