(Pi Bureau)
लखनऊ : मेट्रो की छठवीं ट्रेन भी चेन्नई के श्रीसिटी प्लांट से लखनऊ के लिए रवाना हो गयी है। उम्मीद की जा रही है कि 10 जुलाई तक यह ट्रेन भी लखनऊ पहुंच जाएगी। इसके बाद इस ट्रेन का भी ट्रायल शुरू हो जाएगी। एलएमआरसी के ट्रांसपोर्टनगर डिपो में अब तक कुल पांच मेट्रो ट्रेनें पहुंच चुकी हैं। इनमें से कुछ का ट्रायल रन चल रहा है तो कुछ का पूरा हो चुका है। छठीं ट्रेन 30 जून को चेन्नई के श्री सिटी स्थित एलस्टाम के कारखाने से लखनऊ के लिए रवाना हुई। मेट्रो को 64 पहियों वाले विशेष टेलर ट्रक से लखनऊ लाया जा रहा है। करीब 1900 किलोमीटर की यात्राकर यह 10 जुलाई को लखनऊ पहुंचेगी। 180 टन वजन की क्रेने से ट्रेन के कोच को टेलर पर लादा गया। मेट्रो के कए कोच का वजन करीब 40 टन है। मेट्रो से जुड़े अधिकारीयों ने बताया कि संभवता मेट्रो का लुफ्त राजधानी वासी जुलाई के आखिरी सप्ताह में ले सकेंगे