राष्ट्रपति ने भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं (लिंचिंग) पर जताई चिंता !!!

(Pi Bureau)

 

 

 

नई दिल्ल : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की बढ़ती वारदात पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। मुखर्जी ने यह बात शनिवार को आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण के विमोचन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जब भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटनाएं इतनी ज्यादा बढ़ गयीं हैं और ये अनियंत्रित हो गयीं है तो ऐसे समय में हमें ठिठक कर इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या हम वाकई सतर्क हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम देखते हैं कि किसी की पीट-पीट कर जान ली जा रही है तो हमें इस देश के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या हम देश के मूलभूत सिद्धान्तों की रक्षा के लिए वाकई सतर्क हैं। राष्ट्रपति ने कहा, मेरा मानना है कि नागरिक, बुद्धिजीवी और मीडिया देश को अंधकार और दकियानूसी की ओर ले जाने वाली ताकतों के खिलाफ प्रतिरोधक का काम कर सकते हैं।

About Politics Insight