(Pi Bureau)
लखनऊ : बीएसएनएल ने अपनी जियो सेवा के लांच से बाज़ार में एक बार हडकंप मचा दिया है और सभी संचार कंपनियों के सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिया है . 444 रुपये में तीन माह तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड काल व प्रतिदिन चार जीबी डाटा देने की घोषणा की है । बीएसएनएल के इस प्लान ने मोबाइल सेवा की ओर सभी का आकर्षण बढ़ गया है। जियो सहित अन्य संचार कम्पनियों के उपभोक्ता पोर्ट करके बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। बीएसएनएल में ट्रिपल फोर प्लान से सभी संचार कम्पनियों को एक बार फिर से अपने प्लान को संशोधित करने पर मजबूर कर दिया है। कोई भी उपभोक्ता केवल 444 रुपये महीने के खर्च पर ही सभी नेटवर्क पर लोकल/एसटीडी अनलिमिटेड काल के साथ ही प्रतिदिन चार जीबी डाटा का भी प्रयोग कर सकता है। सबसे बड़ा झटका जियो कम्पनी को लगा है। अधिक डाटा का प्रयोग करने वाले ग्राहक निजी कम्पनियों से पोर्ट करके बीएसएनएल नेटवर्क में लौटने लगे हैं। प्लान के लांच होने के बाद बीएसएनएल में नये कनेक्शन की मांग तेजी से बढ़ रही है। नये कनेक्शन के साथ ही निजी संचार कम्पनियों के उपभोक्ता अपना नम्बर को पोर्ट कराकर बीएसएनएल की सेवा के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस बाबत प्रधान महाप्रबंधक मार्केटिंग सतीश कुमार बताते हैं कि 444 प्लान लांच होने के बाद मोबाइल कनेक्शन की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में निजी संचार कम्पनियों के ग्राहक भी एमएनपी के माध्यम से बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। प्रधान महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार करके के लिए सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। बाज़ार में इस योजना के आ जाने के बाद से एक बार फिर उपभोक्ताओं ने घर वापसी शुरू कर दी है | बाज़ार में इस प्लान के आने से निजी संचार कंपनियों को भी अपने प्लान को बीएसएनएल प्लान के आस पास लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है |