(Pi Bureau)
जुलाई को देश भर में गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू हुआ है और उसी दिन रात को एप्पल ने आईफोन के मॉड्लस की कीमतों में कटौती की घोषणा की। उसके बाद पैनासोनिक और आसूस जैसी कंपनियों ने अपने-अपने स्मार्टफोन की कीमतें कम कीं। तो आइए देखते हैं जीएसटी लागू होने के बाद कौन-कौन से स्मार्टफोन सस्ते हुए हैं।
सस्ते हुए स्मार्टफोन में सबसे पहले एप्पल के आईफोन हैं। जीएसटी लागू होते ही एप्पल ने अपने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन एसई की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की। इस लिस्ट में पहला नाम आईफोन 7 का है।
आईफोन 7 का 32GB वाला वेरियंट 60,000 में लॉन्च हुआ था जिसे अब 56,200 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसका 128GB और 256GB वाला वेरियंट कटौती के बाद क्रमशः 65,200 रुपये और 74,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि आईफोन 7 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 70,000 और आईफोन 7 के 256 जीबी वेरियंट की कीमत 80,000 रुपये है।
आईफोन 6एस प्लस
इस फोन का 32GB वाला मॉडल अब 56,100 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 60,000 रुपये थी। इसका 128GB वाला मॉडल अब 70,000 रुपये की जगह 65,000 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 32GB और 128GB वाला आईफोन 6s का मॉडल अब क्रमशः 46,900 रुपये और 55,900 रुपये में मिल रहा है। पहले इनकी कीमत क्रमशः 50,000 रुपये और 60,000 रुपये थी।
आईफोन 7 प्लस
इसका 32GB वाला वेरियंट अब 67,300 रुपये में खरीदा जा सकता है, पहले इसकी कीमत 72,000 थी। वहीं आईफोन 7 प्लस का 128GB वाला वेरियंट अब 76,200 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 82,000 रुपये थी। आईफोन 7 प्लस का 256GB वाला वेरियंट अब 85,400 रुपये में खरीदा जा सकता है, लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 92,000 रुपये थी।
आईफोन एसई
अब आईफोन एसई की बात करें तो इसका 32GB और 128GB वाले मॉडल अब क्रमशः 26,000 रुपये और 35,000 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। पहले इनकी कीमत क्रमशः 27,200 रुपये और 37,200 रुपये थी।
पैनासोनिक एलुगा आई2 को अब 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 7,290 रुपये थी। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन का 2 जीबी रैम वाला वेरियंट 7,290 रुपये में बिक रहा है। पैनासोनिक पी88 को कटौती के साथ 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 9,290 रुपये थी। इस फोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। पैनासोनिकि एलुगा ए2 की कीमत में 500 रुपये की कमी हुई है। पहले इस फोन की कीमच 9,490 रुपये थी और अब इसे 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 3 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पैनासोनिक एलुगा प्राइम को कटौती के बाद 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 10,290 रुपये थी। इस फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा को 1,000 रुपये की कटौती के बाद 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।