मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, रुपये में गिरावट का दौर जारी !!!

(Pi Bureau)

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारी उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती 10 मिनटों में सेंसेक्‍स 175 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें 60 अंकों की तेजी रही. इस दौरान सेंसेक्‍स 36 हजार 900 के स्‍तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 10 हजार 900 के आंकड़े को पार कर गया. हालांकि इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई.

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के शेयर में तेजी रही. इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एक्‍सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. इसी तरह ऑटो सेक्‍टर की बात करें तो टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक मजबूत हो गए.

बता दें कि सोमवार को जम्‍मू-कश्मीर को लेकर सियासी हलचल तेज होने की वजह से शेयर बाजार पस्‍त नजर आया. इसके अलावा वैश्विक कमजोरी और रुपये में कमजोरी का भी प्रभाव पड़ा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 36,700 अंक रह गया. यह इसका करीब पांच माह का निचला स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,416.79 अंक का निचले और 36,844.05 अंक के ऊंचे स्तर को छुआ. इसी तरह  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.75 अंक या 1.23 फीसदी के नुकसान से 10,862.60 अंक पर बंद हुआ.

रुपये का हाल

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1.14 रुपये की कमजोरी के साथ 70.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वहीं बीते सप्‍ताह शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.60 रुपये प्रति डॉलर पर रह गया था.

About Politics Insight