तेरे जैसा यार कहाँ:-मोदी के इजरायल दौरे के राजनैतिक निहितार्थ ,’नेशन फर्स्ट’ पर किया फोकस !!!

(Pi  Bureau)

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित भाई शाह का मानना है कि केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे से भारत में एक कड़ा राजनीतिक संदेश गया है। देश ने पहली दफे जो वोट बैंक की राजनीति के चलते अपने विदेशी दौरों तक को निर्धारित करती थी , मौजूदा सरकार ने उस कार्य पद्दति को ख़त्म किया है, मोदी सरकार ने  पिछली सरकारें किस तरह ‘वोट बैंक’ पॉलिटिक्स से बंधी हुई थीं और बीजेपी अब ‘नेशन फर्स्ट’ पॉलिसी अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि मोदी का इजरायल दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय पीएम का पहला इजरायली दौरा है। इससे पहले अटल बिहारी की सरकार में इजरायल ने भारत का दौरा किया था ।

 

भारत इजरायल दौरे से एक सन्देश यह भी देना चाहता है कि सरकार की मुस्लिम मतों पर निर्भरता नहीं है , और वोह समग्र राष्ट्र की अवधारणा लेकर चल रहा है । इससे पूर्व की सरकारे इजरायल को लेकर असमंजस की स्थिति में रहती थी, जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियां इस पश्चिम एशियाई मुल्क से रिश्तों को खुलकर स्वीकार करने में अभी तक असफल रही हैं। जहां तक बीजेपी का सवाल है, उसकी राजनीतिक पहुंच का भी एक विशेष दायरा रहा है, लेकिन पार्टी नोटबंदी जैसे कदमों से इस सीमा को तोड़कर आगे बढ़ने में कामयाब होती नजर आई है। बता दें कि नोटबंदी की वजह से आम लोगों को हुई परेशानियों के बावजूद मोदी को समाज के विभिन्न तबकों से इस मुद्दे पर जोरदार समर्थन मिलता नजर आया था। अब पार्टी जीएसटी पर भी वैसा ही समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है।

बीजेपी चीफ अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है, ‘इजरायली पीएम नेतन्याहू द्वारा सभी कार्यक्रमों में पीएम मोदी का किया गया स्वागत हो या उनकी भव्य अगवानी, सब कुछ हमेशा याद किया जाएगा।’ शाह के मुताबिक, यह अटल सरकार के दौरान ही हुआ, जब एक इजरायली पीएम ने पहली बार भारत का दौरा किया। अब मोदी इजरायल के दौरे पर गए हैं। शाह ने कहा, ‘बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर मुझे इस बात पर गर्व है कि पार्टी ने भारत के सच्चे दोस्त इजरायल के साथ रिश्तों को प्राथमिकता दी।

शाह वाजपेयी के नाम का खास तौर पर जिक्र इसलिए करते हैं ताकि वह साबित कर सकें कि बीजेपी हमेशा से इजरायल को लेकर सकारात्मक रही है। शाह ने कहा, ‘दोनों ही पीएम, नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू, मजबूत इच्छाशक्ति वाले नेता हैं जो आतंक को पूरी दुनिया से खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।’

आईये जानते है कुछ खास बाते इजरायल के बारे में

इजराइल के रोचक तथ्य – Amazing Israel Facts :

  1. इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट है तथा इजरायल की यह नीति है कि पूरी दुनिया में अगर कहीं भी कोई भी यहूदी रहता है तो वह इजरायल का नागरिक माना जाएगा।

 

  1. दुनिया के सबसे नए राष्ट्रों में इजराइल (Israel) एक राष्ट्र है जिसकी उम्र केवल 67 वर्ष है।

 

  1. इजराइल (Israel) के धर्म के बाद अब बात करते हैं इजरायली राष्ट्रीय भाषा की तो हम बता दें कि इसराइल की राष्ट्र भाषा हिब्रू है तथा हिब्रू के बारे में यह कहा जाता है कि मध्यकाल में हिब्रू भाषा का अंत हो गया था तथा इस भाषा को कोई भी सीखने वाला नहीं बचा था। लेकिन इजरायल की स्थापना के बाद राष्ट्र भक्त यहूदीयो ने अपनी भाषा हिब्रू को इजराइल अधिकारिक भाषा बनाया और इस प्रकार हिब्रू का पुनःजन्म हुआ। इजराइल की दो अधिकारिक भाषा है, हिब्रू और अरबी। यह अपने भारत की तरह नहीं जिसने अपनी राष्ट्रीय भाषा बोलने में ही शर्म आती है।

 

  1. इजराइल (Israel) की कुल जनसंख्या 90 लाख के बराबर है यानी हमारे दिल्ली शहर की जनसंख्या से भी कम। तथा चार इजराइल मिलकर भी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के बराबर नहीं कर सकते, परंतु इजराइल की छाप फिर भी आपको दुनिया के हर हिस्से में तथा हर विषय में मिलती है।

 

  1. इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां के प्रत्येक नागरिक को मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य है तथा इजराइल का प्रत्येक नागरिक कुछ समय के लिए सेना में काम करना अनिवार्य है, चाहे वह उस देश के प्रधानमंत्री का बेटा क्यों ना हो। इसी प्रकार से इजराइल में महिलाओं को भी मिलिट्री ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। आप समझे मित्रों, हम तो महिलाओं को देवी के रुप में पूजते ही रह गए लेकिन वास्तविक रूप में महिला शक्ति अहमियत इसराइल में मानी जाती है।

 

  1. खोखले वोट बैंक के कारण भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने अभी तक इजरायल (Israel) की कोई यात्रा नहीं की है तथा नरेंद्र मोदी जी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सारे वोट बैंक के मिथक तोड़ते हुए इजराइल की यात्रा करने जा रहें हैं

 

  1. अगर हम इजरायल (Israel) की वायुसेना की बात करें तो इजरायली वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। यह वायुसेना इतनी शक्तिशाली है अमेरिका तथा रूस जैसे देश भी इनसे डरते हैं। वायुसेना क्षमता के मामले में सिर्फ अमेरिका, रूस तथा चीन इजराइल से आगे हैं।

 

  1. इजराइल (Israel) अपनी बहुत ही कम जनसंख्या व क्षेत्रफल के बावजूद दुनिया के उन दोनो देशों में शामिल है जिनके पास खुद का सेटेलाइट सिस्टम है। इजराइल की सेटेलाइट सिस्टम से जुड़ा एक तथ्य यह भी है कि इजराइल अपने सैटेलाइट किसी भी देश के साथ नहीं बाँटता तथा अपने इन सैटेलाइट की बदौलत ही इज़राइल ड्रोन चलाने की भी क्षमता रखता है।

 

  1. इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो पूर्ण रुप से एंटी बेलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पूर्ण है अर्थात इजराइल की पूरी सीमाओं तथा प्रत्येक हिस्से में एंटी बेलिस्टिक मिसाइल लगी हुई है। इसी कारण चारों तरफ अपने शत्रु देशो से घिरे होने के बावजूद भी इजरायल आज तक सुरक्षित है। इजराइल के ऊपर प्रतिदिन अरब देशो के पाले हुए अनेक आतंकवादी संगठन रोकेट से हमला करते हैं, लेकिन सारे रॉकेट इनके डिफेंस सिस्टम के कारण रास्ते में ही नष्ट हो जाते हैं।

 

  1. अगर हम पर्यावरण की बात करें तो इजराइल (Israel) दुनिया का पहला और एकमात्र ऐसा देश है, जिस देश में पिछली सदी की तुलना में इस सदी अधिक वृक्ष है अर्थात इजराइल शक्ति में तो आगे है ही, लेकिन इसके अलावा वह पर्यावरण के मामले में भी बहुत ज्यादा सजग हैं।

 

  1. इजरायली (Israel) नोटों में ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसके नोट को दृष्टिहीन लोग भी पहचान सकते हैं। यह अपनी तरह का पहला ऐसा नोट है।

 

  1. इजराइल (Israel) के जन्म से ही अनेक मुस्लिम राष्ट्र इसके शत्रु रहे हैं, जिसके कारण यह अभी तक सात बड़ी लड़ाइयां लड़ चुका है तथा एक बार तो इसके ऊपर 7 देशो ने भी हमला कर दिया था, लेकिन उस लड़ाई में भी इजराइल ने ही जीत हासिल की।

 

  1. इजराइल (Israel) पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा GDP के अनुपात में रक्षा क्षेत्र पर ही खर्च करता है।

 

  1. हमने आपको पहले बताया कि इसराइल (Israel) के सभी विद्यार्थी अथवा युवकों को चाहे वह लड़का हो अथवा लड़की हो, अनिवार्य रूप से सेना में जॉइनिंग करनी ही पड़ती है तथा सेना में अपनी सर्विस दौरान लड़कों की अवधि तीन साल के लिए होती है तथा लड़कियों के लिए दो साल होती है।

 

  1. सबसे पहला फोन मोटोरोला कंपनी ने इजराइल (Israel) में ही बनाया था।

 

  1. सबसे पहली पेंटियम चिप माइक्रोसॉफ्ट के लिए इज़राइल (Israel) में ही बनाई गई थी, तथा पहली वॉइस मेल भी इजराईल में ही विकसित की गई थी।

 

  1. जैसा की हम पहले ही ऊपरोक्त बता चुके हैं कि इसराइल (Israel) के ऊपर एक बार सात देशो ने हमला कर दिया था तथा इस युद्ध में इसराइल ने अकेले ही उन सातों मुस्लिम देशों को एक साथ हराया था और जिस क्षेत्र को वह लोग विवादित बता रहे थे, वह भी इज़राइल ने हथिया लिया था। अर्थात हम भारतीय रीढ़विहीन नेताओं की तरह नहीं जो सारी लड़ाइयां टेबल पर हारते हुए ही चले जाएं।

 

  1. मित्रों आपको याद होगा कि जब भी हमारे देश में आतंकवादी हमले होते हैं तो हमारे नेता जिनको हम कहें ‘रीढ़विहीन नेता’ , वह एक वाक्य बार-बार बोलते हैं कि हम इस आतंकवादी घटना की निंदा करते है, लेकिन इसराइल कभी भी इस तरह की बातें नहीं करता। इजरायल की एक सीधी सिंपल सी पॉलिसी है कि अगर किसी भी राष्ट्र या किसी भी संगठन ने हमारे देश के एक भी नागरिक को मारा तो हम उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में ढूंढ कर उसे मार देंगे और हमारे एक नागरिक के बदले उसके 50 नागरिक मारे जाएंगे।

 

  1. इजराइल के बारे में एक विचित्र तथ्य यह भी है कि इजराईल ने आज तक अपने किसी भी दुश्मन को जीवित नहीं छोड़ा। इजराइल के ऊपर हमला करने वाले सभी दुश्मनो की मृत्यु निश्चित है।

 

  1. भारत का नंबर एक दुश्मन पाकिस्तान भी इसराइल से कितनी घृणा करता है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हर पाकिस्तानी पासपोर्ट पर साफ शब्दों में लिखा होता है कि यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर किस किसी भी राष्ट्र में मान्य है।

 

  1. इजराइल का सबसे विचित्र तथ्य यह है कि आप अपनी नाक रविवार के दिन साफ नहीं कर सकते। अब ऐसा क्यों है यह तो इसराइल से ही पता करना पड़ेगा।

 

  1. इजराइल के एक अलग राष्ट्र बनने के बाद 1952 में अमेरिका ने अल्बर्ट आइंस्टाइन को इजराइल का प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन हम इस अल्बर्ट आइंस्टीन ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

 

  1. दुनिया का सबसे पहला एंटीवायरस भी इजराइल में ही बना। सबसे पहला एंटीवायरस इसराइल में 1979 में बनाया गया था।

 

  1. इजराइल में सूअर पालना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर आपको जेल भी हो सकती है।

 

  1. इजराइल दुनिया मैं सबसे ज्यादा हीरो की कटिंग और पोलिशिंग का केंद्र भी है। यहाँ पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा हीरो की होल-सेल होती है।

 

  1. दुनिया की सबसे छोटी बाइबल भी इज़राइल में बनी है जो केवल 4.16 मिलीमीटर लंबी चौड़ी है।

 

  1. इजराइल अपनी जनसंख्या की जरूरत के हिसाब से 95% खाद्यान्न खुद उपजाता जाता है। कृषि उत्पादों के मामले में इजराइल लगभग पूरी तरह से ही आत्मनिर्भर है।

 

  1. इजराइल के लोगों की मेहनत और बुद्धि का एक नमूना आप देखिए कि पिछले 25 सालों में इसराइल के कृषि उत्पादन में 7 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन पानी पहले जितना प्रयोग किया जा रहा है।

 

  1. इजराइल में लगभग 90% जनसंख्या सौर ऊर्जा का प्रयोग करती है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

 

  1. व्यवसायिक दृष्टि से भी इसराइल दुनिया में तीसरे स्थान पर है। इजराईल में करीब 3500 से भी ज्यादा टेक्नोलॉजी कंपनी है जो पूरी दुनिया में सिलिकॉन वैली के बाद दूसरे नंबर पर आती है।

 

  1. इजराइल मिडिल-ईस्ट में बसा हुआ एक छोटा देश है, लेकिन इजरायल की मीडिया को पूरे अरब देशों की मीडिया के मुकाबले सबसे ज्यादा आजादी हासिल है।

 

  1. आपको जानकर हैरानी होगी कि इजराइल में केवल 40 ही किताबों की दुकानें हैं, क्यूंकि इजराइल में हर किसी व्यक्ति को सरकार ही किताब मुहैया कराती है।

 

  1. इजराइल, पूरे अरब जगत का एकमात्र ऐसा देश है जहां महिला तथा पुरुषों को बराबरी के अधिकार प्राप्त है।

 

  1. इजराइल के पास केवल 273 किलोमीटर लंबा समुद्री तट है लेकिन उसमें भी इज़राइल ने 137 ऑफिशियल बीच बना रखे है।

 

  1. जनसंख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय इजराइल में ही स्थित है।

 

  1. अंत में इजराइल की आक्रामकता एवं देशभक्ति का एक छोटा सा नमूना हम आपको बताते हैं कि, 1972 में जर्मनी के म्यूनीख ओलंपिक गेम्स में फिलिस्तीन के मुस्लिम आतंकवादियों ने 12 इजरायली खिलाड़ियों को मार डाला था, तब तात्कालीन इसराइली प्रधानमंत्री ‘गोल्डा मेयर’ ने न तो इस घटना की निंदा करी और ना ही उन्होंने हमारे देश के नेताओ की तरह कोई शांति का वक्तव्य दिया बल्कि उन्होंने सारे मृत खिलाड़ियों के घरवालों को फोन करके कहा कि हम इसका बदला देंगे लेंगे तथा इसके बाद उन्होंने अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ को केवल इतना ही कहा कि दुनिया के किसी भी राष्ट्र किसी भी हिस्से में कोई भी आतंकवादी हो जो इस घटना में शामिल है उन्हें किसी भी तरह मार दो और उन्होंने ऐसा ही किया भी।

 

 

 

 

About Politics Insight