(Pi Bureau)
नई दिल्ली : घरेलू बाजार में सोना लगातार सस्ता हो रहा है. गुरुवार को विदेशी बाजार में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग गिरने से दिल्ली में सोना 290 गिरकर 28930 रुपए के स्तर पर आ गया है. यह पिछले 6 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. इसका भाव 38,700 रुपए प्रति किग्रा से गिरकर 38,500 रुपए प्रति किग्रा पर आ गया है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 290-290 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28,930 रुपए और 28,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 23 मई के बाद का यह न्यूनतम स्तर है. आपको बता दें कि बीते चार कारोबारी दिन में सोना 480 रुपए नीचे आ चुका है. वहीं, इस दौरान गिन्नी की कीमत 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही.
गुरुवार को चांदी के भाव 200 रुपए गिरकर 38,500 रुपए प्रति किग्रा पर आ गए. वहीं, साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 155 रुपए की तेजी के साथ 37,485 रुपए प्रति किग्रा रहा. सिक्का चांदी (लिवाल) 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर पूर्ववत बोला गया.
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका की करेंसी डॉलर के मजबूत होने से इंटरनेशनल मार्केट में निवेशकों का रुझान सोने की ओर से घट गया है. साथ ही, घरेलू बाजार में जीएसटी लागू होने के बाद आभूषण विक्रेताओं की ओर से सोने की डिमांड लगातार गिर रही है. इसीलिए घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिरकर 6 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई है.
सिंगापुर में सोना 0.27 फीसदी गिरकर 1,223.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.56 फीसदी गिरकर 15.98 डॉलर प्रति औंस रह गई.