(Pi Bureau)
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से लगातार उकसावे वाले बयानों पर भारतीय रक्षमंत्री राजनाथ ने मुँहतोड़ जबाव दिया । पाकिस्तान को चेतवानी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ”नो फर्स्ट यूज’ भारत की परमाणु नीति है, लेकिन भविष्य में क्या होगा , यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद से पहली बार भारत के शीर्ष नेतृत्व में से एक ने पाकिस्तान के ऊटपटाँग बयानों के बाद इतनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथी के मौके पर उन्हें श्रद्धाजंली देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पोखरण पहुंचे । इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा ”भारत एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दर्जा रखता है और हर नागरिक के लिए यह राष्ट्रीय गौरव है। यह गौरव हमें अटलजी की बदौलत मिला है और देशवासी सदैव इसके लिए उनका ऋणी है।
इससे पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह एक संयोग ही है कि जब पूर्ण प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली ”पुण्यतिथि” है और मैं जैसलमेर में मौजूद हूं। ऐसे में मुझे उन्हें पोखरण की धरती से ही श्रद्धांजलि देनी चाहिए ।
पौखरण पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीटर पर लिखा,’ पोकरण वह इलाका है जिसने भारत को परमाणु शक्ति बनाने के लिए अटल जी के दृढ़ संकल्प को देखा और अभी तक ‘नो फर्स्ट यूज’ (पहले इस्तेमाल नहीं करने) के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध है।’
इससे पहले राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में पाचवीं अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित किया।