लालू की बेटी और दामाद पर ईडी का शिकंजा , कई ठिकानो पर छापेमारी !!!

(Pi Bureau)

 

बिहार रैली से पहले राजद प्रमुख को घेरने की तैयारी के तहत लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के ठिकानों पर शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. दिल्ली में सुबह करीब 9.30 बजे ईडी ने मीसा भारती के सैनिक फर्म वाला घर, बिजवासन और घिटोरनी फॉर्म हाउस में भी छापेमारी की. बता दें कल सुबह लालू यादव के 12 ठिकानो पर रेड मारी थी . लालू यादव सहित उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. सीबीआई ने पुरी में रेलमंत्रालय के तहत आईआरसीटीसी द्वारा संचालित चाणक्य बीएनआर होटल के लिए जारी टेंडर में धांधली को लेकर मामला दर्ज किया है. उस दौरान 2006 में लालू रेलमंत्री थे.

आज की यह कार्यवाही करोडो की बेनामी संपत्ति के मामले में की गयी है . अभी कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट ने मीसा भारती पर इसी बेनामी संपत्ति के मामले में कोर्ट में हाज़िर न होने के कारण जुर्माना भी लगाया था . बताया जा रहा है कि करीब 8 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला है, जिसे फर्जी कंपनियों के मार्फत जुटाया गया है.

घर और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद लालू यादव ने एक के बाद एक तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिस समय सीबीआई छापेमारी कर रही थी, लालू यादव कोर्ट में पेशी के लिए बाहर थे. लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह कार्रवाई नरेंद्र मोदी, अमित  शाह और आरएसएस के इशारे पर की गई. वह डरने वाले नहीं है. मिट्टी में मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे.

कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई कहा, नीतीश ने चुप्पी साधी

लालू यादव के घर पर सीबीआई के छापे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे बदले की कार्रवाई कहा. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले में चुप्पी साधे रखी. हालांकि इस दौरान उन्होंने राजगीर में आला अधिकारियों के साथ एक आपात मीटिंग जरूर की.

राबड़ी-तेजस्वी से साढ़े पांच घंटे पूछताछ

शुक्रवार की सुबह लालू यादव के घर पहुंची सीबीआई ने राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से करीब साढ़े पांच घेट तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई कागजातों की जानकारी ली गई.

About Politics Insight