मणि शंकर अय्यर:हम नहीं सुधरेंगे !!(Pi- Exclusive)

(Pi Bureau )

मणि शंकर अय्यर ने न सुधरने की कसम खा रखी है।कभी पाकिस्तान में जाकर वहां की मीडिया में भारत सरकार के विरुद्ध बयानबाजी करतें है,तो कभी कश्मीर जाकर वहाँ के अलगाववादियों के साथ गलबहियां करतें हैं और आज बुरहानवानी की मौत की बरसी पर पीएम मोदी को ये नसीहत देतें है कि जब वो चीन के पीएम शी जिनपिंग से मिल सकतें हैं तो अलगाववादियों से क्यों नहीं बात कर सकतें हैं।हैरानी की बात तो ये भी है कि ये उस नेता के विचार है जो इस देश का कैबिनेट मंत्री रह चुका है।
अब बात काँग्रेस की करतें हैं।काँग्रेस के कई नेता चाहे वो अय्यर हो,चाहे दिग्विजय,चाहे सलमान खुर्शीद या फिर अभी हालिया सेना के विरुद्ध बयान देकर विवादों में आये संदीप दिक्षित,ये बात समझ के परे हैं कि,वो लगातार विवादित बयान देने वाले नेताओं की नकेल क्यों नही कसती है,क्या ‘ये अमुक नेता की निजी सोच है,इससे पार्टी का कोई लेना देना नही है’,कहकर किनारा करना सही है? बार-बार काँग्रेस के नेताओं का विवादित बयान ओर फिर उसके बाद काँग्रेस का ऐसे बयानों से किनारा करना,कहीं काँग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा तो नही है,अगर ऐसा है, तो यकीन मानिए, इतिहास गवाह है कि देश की जनता , देश के मुद्दे पर किसी को भी बख्शती नही है ओर ये काँग्रेस के लिए अच्छा नही है-कम से कम अब तो काँग्रेस को सीख लेनी चाहिए।मोदी या बीजेपी से काँग्रेस के वैचारिक मतभेद हो सकते हैं और होने भी चाहिए लेकिन देशहित के मुद्दे पर दोनों दलों को एक होना ही पड़ेगा ।

About Politics Insight