(Pi Bureau)
लखनऊ : सपा के पूर्व मंत्री और नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति लखनऊ जिला जेल में किसी आम कैदी की तरह जमीन पर कंबल बिछा कर सो रहे और जेल का खाना खा रहे प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पूर्व विधायक और मंत्री होने के नाते जेल में बिस्तर और अन्य सुविधाएं दिलाई जाएं.
इस सिलसिले में उन्होंने आज जिला जेल का औचक निरक्षण करने गए जिलाधिकारी कौशल राज से कहा कि उनको अन्य सुविधाए दिलाई जाए . इस पर जिला प्रशासन ने उनसे कहा है कि उन्हें प्रार्थनापत्र देकर उचित माध्यम से अपनी मांगें जिला प्रशासन के समक्ष रखने को कहा है, जिस पर जिला प्रशासन कानूनी सलाह लेकर और जेल अधिकारियों से विचार विमर्श कर कोई फैसला लेगा.
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में ताकतवर मंत्री रहे और गत 15 मार्च 2017 को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार गायत्री प्रजापति इन दिनों लखनऊ की गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में सामान्य कैदियों की तरह बंद हैं. वह एक कमरे में एक दर्जन अन्य कैदियों के साथ रह रहे हैं और एक कंबल पर जमीन में ही सोते हैं और जेल से मिलने वाला खाना ही खाते हैं.
लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम वह जिला जेल का दौरा करने गए थे. किसी संदिग्ध वस्तु, मोबाइल आदि की आशंका से उन्होंने पूरी जेल का दौरा किया. इस दौरान वह पूर्व मंत्री गायत्री की बैरक में भी गए और उस बैरक की तलाशी भी कराई, लेकिन तलाशी के दौरान जेल में और गायत्री की बैरक में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गायत्री ने उनसे मांग की कि उन्हें पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री होने के नाते जेल में विशेष सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस पर डीएम ने गायत्री से कहा कि उन्हें इस बारे में एक प्रार्थनापत्र जेल अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजना होगा.
डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे. उन्होंने कहा कि बेहतर है कि पूर्व विधायक इस मामले में अदालत जाएं. अदालत जिला प्रशासन को जो निर्देश देगी उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे.