(Pi Bureau)
पिछले दिनों बल्लभगढ़ में ट्रेन में पीट-पीट कर जुनैद की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा जीआरपी ने महाराष्ट्र के जिला धुले के साकरी से मुख्य आरोपी नरेश राख को गिरफ्तार किया है. जीआरपी के मुताबिक हत्यारोपी ने जुनैद को चाकू मारने की बात कबूल कर ली है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जीआरपी पुलिस ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी साकरी महाराष्ट्र के जिला धुले में छुपा हुआ है. सूचना प्राप्त होते ही जीआरपी पुलिस की एक विशेष टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई और उसे धर दबोच लिया.
,” थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया कि नरेश को धुले कोर्ट में हाज़िर करके उसकी ट्रांजिट रिमांड हांसिल की जाएगी . पुलिस को अभी भी हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद करवाना है . इस सिलसिले में कल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रेस वार्ता करेंगे
पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी को कल अदालत में पेश करेगी. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं जुनैद के गांव में भी इस बात की सूचना मिलते ही लोगों में एक संतुष्टी नजर आई.
गौरतलब है कि गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम की भी घोषणा की थी. फिलहाल जीआरपी पुलिस टीम के फरीदाबाद लौटने के बाद ही पूरी जानकारी हासिल हो पाएगी.