(Pi Bureau)
लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली। दिल्ली में गुरुवार को सराफा बाजार में सोने का भाव 39 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत भी पहली बार 45 हजार के पार चली गई है।
गुरुवार को दिल्ली में सोने का भाव 38,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जोकि अभी तक का सर्वाधिक स्तर है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज गुरुवार को सोने में 150 रुपये की तेजी आई है, जिससे सोने की कीमत 38,970 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 38,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 38,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत 28,820 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।
चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को 60 रुपये की तेजी आई है, जिससे चांदी की कीमत 45,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 133 रुपये की तेजी दर्ज हुई और इसका भाव 43,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 91,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच डॉलर की तुलना में रुपए पर बने दबाव के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमत में इजाफा हुआ। स्थानीय बाजार के उलट विदेश में सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.24 फीसदी गिरकर 1,498.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1,504.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.71 फीसदी उतरकर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।