वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, इस सरकारी योजना से हर माह मिलेगी 10,000 रुपये तक की पेंशन !!!

(Pi Bureau)

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा एलान किया है। सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। योजना की निवेश की रकम की सीमा सरकार ने दोगुनी कर दी गई है। इतना ही नहीं, योजना की अवधि भी बढ़ा दी गई है। यानी अब इस योजना के तहत आपको हर महीने 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है।

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ?
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत नागरिकों को दस साल तक आठ फीसदी सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन दी जाती है। स्कीम के तहत पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर लिया जा सकता है। योजना में 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिक निवेश कर सकते हैं।

10,000 रुपये तक मिल सकेगी पेंशन
निवेश की रकम की सीमा दोगुनी करने से वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ होगा। सरकार द्वारा अब निवेश सीमा 15 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि पहले यह 7.5 लाख रुपये थी। अब नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकेगी।

सरकार के इस कदम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के प्रावधानों को बढ़ाया जा सकेगा। मार्च 2018 तक कुल 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिक इस पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। जबकि इससे पहले वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2014 के तहत 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला था।

पहले प्रधानमंत्री वय वंदन योजना चार मई 2017 से तीन मई 2018 के लिए ही थी। अब इसके तहत निवेश करने की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है।

About Politics Insight