मोमेंट ऑफ द डे::जी7 शिखर सम्मेलन में जब PM मोदी ने ट्रंप का हाथ अपने हाथ में लेकर जमकर लगाए ठहाके…!!!

(Pi Bureau)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन से इतर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजाक किया। ट्रंप ने कहा, “वह (पीएम मोदी) वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते हैं।”

इस पर दोनों के बीच जोरदार ठहाका लगा। पीएम मोदी ने बकायदा ट्रंप का हाथ अपने हाथ में लेकर जोर से ठहाका लगाया। ट्रंप भी हंसे बिना नहीं रह सके। दोनों का ये फोटो मोमेंट ऑफ द डे बन गया।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने साफ किया कि कश्मीर पूरी तरह द्विपक्षीय मामला है। ट्रंप ने भी उनकी बातों से सहमति जताई और इसे द्विपक्षीय मामला बताया।

पीएम मोदी ने कहा ट्रंप से कहा कि जब पाकिस्तान में नई सरकार चुनकर आई तो मैंने वहां के प्रधानमंत्री को फोन करके बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों की समस्याएं और मुद्दे एक हैं। हमें मिलजुलकर ही इन्हें हल करना होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं। दोनों देश मिलकर मुद्दों को सुलझा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम इस बारे में किसी अन्य देश को परेशान नहीं करते हैं।

इस वीडियो में देखिए किस दोनों के बीच ठहाकों का दौर चला।

सौजन्य:-ANI 

About Politics Insight