अमरनाथ हमले के बाद सेना प्रमुख पहुंचे कश्मीर , उठाये सख्त कदम !!!

(Pi Bureau)

 

जम्मू कश्मीर में सोमावार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा की कड़ी निगरानी के लिए सेना प्रमुख बिपिन रावत कश्मीर पहुंचे हुए हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी सेना प्रमुख को कश्मीर की पूरी सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे. केंद्र सरकार ने आतंकी हमले के बाद पांच बड़े कदम उठाए हैं.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर पूरी नजर रखे हुए हैं. राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत की पृष्ठभूमि में अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाए जाने का आदेश दिया है.

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कई अहम भी बैठक हुईं हैं जिसमें पांच अहम निर्णय लिए गए. पहली बैठक हमले के तुरंत बाद 10 जुलाई को साउथ ब्लाक में एनएसए डोभाल और आला सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई. दूसरी बैठक अगले दिन गृहमंत्री और आला अधिकारियों के बीच हुई और तीसरी बैठक श्रीनगर में गवर्नर ने बुलाई. चौथी बैठक गृहमंत्री ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ की और पांचवी बैठक रक्षा मंत्रालय में हुई.

 

 

  1. ये तय किया गया कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मार गिराया जाए. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन करके उनको खत्म करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुट गई है.

 

 

  1. अनरजिस्टर्ड गाड़ियों और तीर्थ यात्रियों के अमरनाथ यात्रा करने से पहले उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. बाबा बर्फानी के दर्शन कर वापस लौटने वालों पर भी नजर रखी जाएगी और उनको सुरक्षा घेरे में रखकर उनकी खरीददारी और उनके घूमने फिरने पर नजर रखी जाएगी.

 

 

  1. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ को रोजाना जाने वाली अमरनाथ यात्रा की वाहन से जुड़ी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश गृह मंत्रालय की तरफ से दिया गया है. उसके अलावा अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. सीआरपीएफ डीजी आर आर भटनागर कश्मीर में जाकर बालटाल और पहलगाम के रूट की सुरक्षा को पुख्ता करेंगे और उसकी ग्राउंड रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेंगे.

 

  1. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भी जम्मू कश्मीर जाने के लिए कहा है. वहां पर ये मंत्री जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सुरक्षा बलों के साथ बैठक करेंगे.

 

 

  1. मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों को हिदायत दी है कि रियल टाइम एक्शनेबल इंटेलीजेंस इनपुट को और मजबूत किया जाए. साथ ही आतंकियों के मूवमेंट की जानकरी तुरंत शेयर की जाए. कुल मिलाकर सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है. साथ ही घाटी जाने वाली मंत्रालय और अलग टीमों के रिपोर्ट का भी गहराई से आकलन होगा.

About Politics Insight