(Pi Bureau)
नई दिल्ली : अपनी आकर्षक योजनाओं के जरिए देकर दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने अधिकतर आफर में कई बदलाव किए हैं और साथ ही नए आफर्स की शुरुआत की भी घोषणा की है।कंपनी ने कई रिचार्ज आफर्स में वैधता की अवधि बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं के लिए 309 रपए के रिचार्ज में लोकल,एसटीडी और रोमिंग सहित कॉलिंग, डाटा और एसएमएस पहले की तरह अनलिमिटेड हैं लेकिन अब इसकी वैधता 28 दिन से दोगुनी करके 56 दिन कर दी गई है। उपभोक्ताओं को 4जी स्पीड पर एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डटा समाप्त होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।इसी तरह 349 रपए के रिचार्ज की वैधता भी 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दी गई है। हालांकि 399 रपए के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं के लिए वैधता की अवधि 28 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। उपभोक्ता मात्र 399 रपए के रिचार्ज पर 28 जीबी के बजाय 84 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें एक जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 4जी डाटा खत्म होने पर 128 केबी प्रति सेकंड के आधार पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।