(Pi Bureau)
पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘Howdy Modi’ में शरीक होने को लेकर आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी ने मुझे बुलाया है, मैं अवश्य जाऊंगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘पीएम मोदी की रैली में काफी लोग आने वाले है. पीएम मोदी के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे है. ‘Howdy Modi’ में कुछ बड़ा ऐलान होगा ‘
उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर को ही अमेरिकी राष्ट्रपति सचिव कार्यालय, व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की थी. राष्ट्रपति सचिव कार्यालय, व्हाइट हाउस ने कहा था कि भारत-आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच अहम साझेदारी को रेखांकित करने के लिए 22 सितंबर को राष्ट्रपति ट्रंप ह्यूस्टन, टैक्सास, वापाकोनीटा (Wapakoneta) ,ओहियो जाएंगे. ह्यूस्टन में राष्ट्रपति ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम ‘Howdy, Modi’ में हजारों लोगों के आने की संभावना है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में एक मेगा शो ‘Howdy Modi’ को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के ‘howdy modi’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना है.