गाजियाबाद में राशन की 78 दुकानों का आवंटन निरस्त / खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग ने दिए थे जाँच के आदेश !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ, 12 जुलाई, 2017 : प्रदेश के गाजियाबाद जिले में राशन की 78 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी, गाजियाबाद ने उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में दुकानों के आवंटन की चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने तथा नियमों का उल्लंघन होने के कारण चयनित दुकानदारांे की नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि राशन की दुकानों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जाँच करने के निर्देश प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग ने आयुक्त खाद्य एवं रसद को दिए थे। संयुक्त खाद्य आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा शिकायतों को सही पाया गया।

उल्लेखनीय है कि चयन के विरूद्ध दाखिल याचिका के  क्रम  में उच्च न्यायालय ने चयनित 78 नवनियुक्त दुकानदारों की नियुक्ति के आदेश को निरस्त कर दिया।

About Politics Insight