UNGA में पीएम मोदी बोले- हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी !!!

(Pi Bureau)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी का यह संयुक्त राष्ट्र में दूसरा संबोधन है। इससे पहले उन्होंने जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें अधिवेशन की कार्यवाही भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे शुरू हुई। सबसे पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति पिल्लै व्यापूरी ने संबोधित किया फिर अन्य सदस्य देशों के नेताओं के भाषण होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे नंबर पर भाषण दिया। इसके बाद नॉर्वे और सिंगापुर के प्रधानमंत्रियों के भाषण होंगे, उसके बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बारी आई।

सबसे पहले मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व के लिए आज भी प्रासंगिक है।
पीएम मोदी जैसे ही भाषण खत्म करके आए, तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. साथ ही लोगों ने पीएम मोदी को बधाई दी. आपको बता दें कि पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के बाहर काफी संख्या में भारतीय पहुंचे थे.

संबंधि‍त खबर में:-

http://politicsinsight.com/news_id/62075

About Politics Insight