(Pi Bureau)
व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए बहुत काम का फीचर देने जा रहा है। कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे भेजे गए मैसेज एक निश्चित समय के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे। फिलहाल ये फीचर अल्फा स्टेज में है, कंपनी ने अभी इसपर काम करना शुरू किया है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर अपने ग्रुप इंफो में जाकर ‘Disappearing’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसे सेलेक्ट करने पर उन्हें ऑन और ऑफ के साथ सेट करने का ऑप्शन भी मौजूद होगा। इसमें टाइम के दो ऑप्शन हैं, पहला 5 सेकंड और दूसरा 60 मिनट यानी एक घंटा। अगर आपने ऑप्शन 5 सेकंड चुना है तो मैसेज भेजने के 5 सेकंड के बाद ही डिलीट हो जाएगा। इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद मैसेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगे। वहीं, इस फीचर की खास बात है कि मैसेज डिलीट होने के बाद कोई ट्रैक नहीं रहेगा।
अब एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधे अपने फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में म्यूट किए गए स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन भी जल्दी ही मिलेगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप नोटिफिकेशंस में ऑडियो प्लेबैक फीचर भी टेस्ट कर रहा है। फेसबुक ने कुछ समय पहले अपने तीनों ऐप- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को एक साथ लाने का काम शुरू किया था। अब कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इस साल जून में व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के तहत चुनिंदा यूजर्स को इस फीचर का ऐक्सेस दिया गया था और अब इस फीचर को आखिरकार वॉट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है।