यूपी: विधानसभा में ATS की सख्त कार्यवाही जारी, मॉक ड्रिल की तैयारी

(Pi Bureau)
शाश्वत तिवारी

लखनऊ: यूपी विधानसभा के मुख्य भवन में मिले विस्फोटक प्रकरण में आज यूपी एटीएस के अधिकारियों द्वारा विधान सभा भवन में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारीगण से पूछताछ की गई। एटीएस के अधिकारियों द्वारा विधानसभा भवन में विस्फोटक बरामदगी के समय वहां मौके पर उपस्थित रहे अथवा ड्यूटी में तैनात विभिन्न 15 अधिकारियों/ कर्मचारीगणों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए।
एटीएस द्वारा विधानसभा के 01 असिस्टेंट मार्शल विधानसभा , 04 इंजीनियरों, 02 सुरक्षाकर्मियों (बीडीएस एवं डॉग स्क्वायड में तैनात) 01 AC ऑपरेटर सहित 07 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से पूछताछ किया गया। एटीएस के अधिकारियों द्वारा विधान भवन परिसर में लगे कुल 23 कैमरों जिनमें 12 कैमरे परिसर में, 06 कैमरे भवन मंडल में, 02 कैमरे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के आवागमन गेट पर तथा सदन के भीतर स्थापित दूरदर्शन के 03 कैमरों की रिकॉर्डिंग लेकर गहनता से खंगालने की कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त प्रकरण की जांच दल में शामिल अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर चौधरी पुलिस उपाधीक्षक, डीके पूरी तथा अभय नारायण शुक्ला द्वारा बयान लेकर कार्यवाही संपादित की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एटीएस के अधिकारियों द्वारा आज विधानसभा भवन परिसर के भीतर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विधिवत सुरक्षा संबंधित कवायद किए गए। इसी क्रम में एटीएस द्वारा कल विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ विधानसभा परिसर में माक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की चूक न हो सके।

About Politics Insight