(Pi Bureau)
रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को एलान किया कि वह अपने ग्राहकों से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) चार्ज लेगा। ऐसे में जियो के ग्राहक यदि किसी दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर फोन करते हैं तो उन्हें प्रति मिनट 6 पैसे देने होंगे और इसके लिए उन्हें अलग से 10, 20, 50 या फिर 100 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
वहीं जियो ने यह भी कहा कि जियो से जियो के नेटवर्क पर हमेशा की तरह कॉलिंग फ्री रहेगी। हालांकि आपको बता दें जिन लोगों ने पहले से रिचार्ज करा लिया है और उनकी वैलिडिटी बची है तो ऐसे लोगों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
उदाहरण के तौर पर आप इस फोटो को आप देखिए। इस प्लान की वैधता 26 दिसंबर तक है यानी 26 दिसंबर तक आपको IUC चार्ज नहीं देना होगा। ऐसे में आप दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर 26 दिसंबर, 2019 तक फ्री में बात कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें जो लोग 10 अक्टूबर को या इसके बाद रिचार्ज कराते हैं उन्हें ही IUC चार्ज देना होगा।
जिन लोगों के मौजूदा प्लान की वैधता बची है उनसे आईसीयू चार्ज नहीं लिया जाएगा यानी वे अभी भी दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर भी फ्री में बात कर सकेंगे। फिलहाल आईसीयू टॉप-अप सिर्फ उन ग्राहकों को कराना जरूरी है जिनके जियो प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई है।
यदि आप जियो ग्राहक हैं और आईयूसी टॉप-अप कराने की सोच रहे हैं तो उससे पहले माय जियो एप में जाकर अपने प्लान की वैलिडिटी चेक करें। यदि आपके प्लान की वैलिडिटी है तो आपको आईयूसी रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। आप फ्री में बातें करते रहेंगे। वहीं जिन लोगों की वैलिडिटी 10 अक्टूबर तक खत्म हो गई है उन्हें आईयूसी टॉप अप कराना होगा।