(Pi Bureau)
नई दिल्ली,
संसद के मॉनसून सत्र के पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने गोरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर जो हिंसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।कानून हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी राज्य सरकारों को इसे लेकर कार्रवाई करनी चाहिए,क्योंकि कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है । कुमार के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है। इस बारे में एक अडवाइजरी भी राज्यों को भेजी जा चुकी है।
मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार की जीरो टॉलरंस की नीति जारी रखने की भी बात कही । समझा जा रहा है कि मोदी का इशारा आरजेडी चीफ लालू यादव और उनके परिवार पर हुई कार्रवाई की तरफ था।