(Pi Bureau)
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर शिव कुमार वर्मा ने शनिवार को इनकम टैक्स ऑफिस के सभागार में पत्रकार वार्ता की । इस दौरान उन्होंने जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं एवं वेबसाइट , हेल्पलाइन नंबर से जुडी जानकारी को लेकर कस्टम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
श्री शर्मा ने सीमा पर किसी भी तरह की तस्करी रोकने में आमजन की मदद के लिए बताया कि आप हमारी वेबसाइटwww.Commissionercustomslucknow.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक riport smuggling पर सूचना दे सकते हैं।सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।सूचना देने वाले को पकड़े गए माल की कीमत का 20 प्रतिशत धन प्रोत्साहन हेतु इनाम दिया जाता है।कुछ केस जैसे सिल्वर, गोल्ड, एमुनिशन,फारेन करेंसी में अग्रिम पुरस्कार के भुगतान का भी प्राविधान है।इसके अतिरिक्त सूचना विभागीय अधिकारियों को भी सीधे दी जा सकती है।इसके लिए उन्होंने कुछ टेलीफोन नम्बर्स जैसे सीमा शुल्क मुख्यालय 2329372,सहायक आयुक्त सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय,लखनऊ मण्डल9450935522,
उपायुक्त कस्टम्स निवारक मण्डल नौतनवां7860934537 और उपायुक्त कस्टम्स निवारक मण्डल गोरखपुर 7860934538 भी बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वेबसाइट में ई हेल्पलाइन का भी एक विकल्प लिंक दिया गया है।जिसके द्वारा इम्पोर्टर/एक्सपोर्टर अपनी समस्या विभाग के संज्ञान में ला सकते हैं,जिस पर कार्यवाही की जाएगी।