(Pi Bureau)
RIL(रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)के 51 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की उसका मार्केट कैप सोमवार को 5 लाख करोड़ के पार हो गया। कंपनी के शेयरों में 1.33%की उछाल दर्ज हुई और एक शेयर की कीमत 1551 पर बंद हुई,हालाँकि आज शेयर इस साल के उच्चतम लेवल 1159 तक पहुँच गया था।क्लोजिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप 5,04,458 करोड़ रुपये पहुँच गया।
TCS बनी थी 5 लाख करोड़ वाली पहली कंपनी
23 जुलाई2014 को TCS इस आंकड़े को छूने वाली भारत की पहली कंपनी बनी थी,लेकिन स्टॉक में आई गिरावट के बाद उसका मार्केट कैप नीचे चला गया था।उस समय TCS का मार्केट कैप 5.25लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुँच गया था,फिलहाल TCS का मार्केट कैप 4.60 लाख करोड़ के आस-पास है।