शियोमी के Mi Max 2 आज होगा लॉन्च , 5,300mAh बैटरी के साथ / जानिये दूसरे फीचर्स !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : सीमा में बढ़ते तनाव के बीच चीन की शियोमी कंपनी ने मंगलवार को भारत में फैबलेट सीरीज का Mi Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है . कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर  फोन लॉन्चिंग को देखा जा सकता है . बताया जा रहा है कि  Mi Max 2 मैटल यूनिबॉडी डिजाइन और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा.  इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडिया जौक और बॉटम पर स्पीकर मौजूद हो सकता है.  आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में…

 

शियोमी  Mi Max 2 चीन में मई में लॉन्च हुआ था. इसे वहां दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,000 और 128GB वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपए के करीब है. बताया जा रहा है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में ही लॉन्च होगा और इसकी कीमत भी सेम हो सकती है.

 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉएड नूगा 6.0 बेस्ड MIUI 8 पर काम करेगा.

 

– Mi Max 2 में 6.44 इंच की एचडी डिस्प्ले होगी.

– इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा.

– शियोमी Mi Max 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 SoC प्रोसेसर लगा होगा.

– इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

-Mi Max 2 में सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

– Mi Max 2 में 5,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

About Politics Insight