नीतीश और तेजस्वी के बीच हुयी वार्ता , कैबिनेट बैठक ख़त्म !!!

(Pi Bureau)

 

पटना : बिहार में चल रही राजनैतिक उथल पुथल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद आरजेडी और जेडीयू में चल रही बयानबाजी के बीच मंगलवार को नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक ख़त्म हो गई है. बैठक के बाद लगभग 45  मिनट तक नीतीश और तेजस्वी के बीच बातचीत हुई.

 

नीतीश सरकार की इस कैबिनेट बैठक में राजद कोटे से मंत्री चंद्रशेखर, आलोक मेहता, विजय प्रकाश भी शामिल हुए।

सुशील मोदी ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना

इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को एकबार फिर भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी 26 वर्ष की उम्र में 26 संपत्तियों के मालिक हैं। उन्होंने दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी 13 संपत्तियों के मालिक उसी समय बन गए थे, जब वे ‘बिना मूंछ’ (नाबालिग) के थे।

About Politics Insight